सुल्तानपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिले में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हर तरफ पानी की बौछार लगी हुई है। पहले दिन की बारिश ने सभी को राहत पहुंचायी थी। एक ओर लोगों को गर्मी से निजात मिली थी, तो दूसरी ओर किसानों की फसल के लिए भी अच्छी बारिश हो गई थी, लेकिन अब लगातार हो रही बारिश किसानों की फसल के लिए घातक साबित हो गई है। कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे खेतों में लगा रखी बैगन, कद्दू, करेला, तोरई, खीरा आदि सब्जी की खेती बर्बाद हो गई है। इसके साथ ही फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर की रोपी गई फसल आदि सभी तेज बारिश से बर्बाद होने लग गई है।
खेतों में पानी की अधिकता होने से सब्जियों के खराब होने का डर अब किसानों को सताने लग गया है। कुरेभार क्षेत्र के सोनारा गांव के एक किसान दिलशाद खान ने अपने डेढ़ बीघा खेत में बैंगन की खेती कर रखी है, जिसमें 10 से 12 हजार रुपये का खर्च किया गया है, वहीं अब बारिश के चलते खेत में पानी भर गया है, जिससे फसल खराब होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। किसान दिलशाद की तरह ही बहुत से और किसान भी है, जिनके खेतों में बैंगन, मूली और अन्य सब्जियों की फसल है।
सभी किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है। कूरेभार क्षेत्र के कई गांव ऐसे भी है, जहां पर बड़े पैमाने में केले की खेती की गई है। यहां पर भी तेज बारिश के चलते केले की खेती को काफी नुकसान हो गया है। कई केले उखड़ कर गिर गए है, तो कई केलों के पेड़ से केले ही टूटकर नीचे गिर गए है। जिले में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए घातक साबित हो रही है।