रुड़की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दरअसल रुड़की के चानचक गांव के पास पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी के तहत दो युवक चोरी की बाइक लेकर चानचक गांव के पास से जा रहे थे, यहां पर पुलिस बल की टीम चेकिंग के लिए मौजूद थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब दोनों युवकों से मोटर साइकिल के कागजात की मांग की गई, तो दोनों की जुबान लड़खडाने लग गई।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने बाइक को चोरी से लाने की बात पुलिस को बता दी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों की पहचान मेहराज निवासी बघरा मुजफ्फरनगर और साहिल निवासी जौरासी रुड़की के रुप में की गई है। क्षेत्र में चोरी की वारदात आए दिन सामने आ रही है। पुलिस द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है, कि दोनों युवकों ने किसकी बाइक चोरी की है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।