भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के निकट हाइवे पर स्कूल बस व रोडवेज बस की हुई टक्कर, 10 बच्चे घायल
भगवानपुर। ग्राम किशनपुर के निकट हाइवे पर स्कूल बस और रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। दोनों की टक्कर से लगभग 10 बच्चे घायल हो गए है। आसपास के लोगों व पुलिस टीम की सहायता से घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला गया, व रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रोडवेज बस व स्कूल बस की टक्कर को देख बच्चे काफी सहम गए है। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम व बच्चों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है।
हादसे को देख सहमे बच्चे
अभिभावकों द्वारा बच्चों को समझाया जा रहा है, पर बच्चे अपने आंखों देखे हादसे को भूला नहीं पा रहे है। रोडवेज बस व स्कूल बस की टक्कर से बच्चों में चीख- पुकार मच गई, जिसे सुन आसपास के लोग हाइवे की ओर दौड़ पड़े, और तत्काल प्रभाव से हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, और घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे से बच्चे काफी डर रखे है, अभिभावकों द्वारा बच्चों को संभाला जा रहा है।