आज से शुरु हुए शारदीय नवरात्र, सुबह से ही मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, बाजारों में दिखी रौनक
शारदीय नवरात्र आज से शुरु हो गए है, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिरों में भी नवरात्रि की धूम मची हुई है। प्रदेश के सभी मंदिर नवरात्रि के लिए सजे हुए है, साथ ही मंदिरों में भक्तों की लंबी- लंबी लाइन मंदिर की और भी शोभा बढ़ा रहे है। इस बार माता रानी की सवारी हाथी होगा। हाथी वाहन के फलस्वरुप इस बार समृद्धि और खुशहाली को योग बना है। शारदीय नवरात्र पूरे नौ दिनों तक चलेंगे। नौ दिनों तक हर एक घर और मंदिर में माता रानी की पूजा- अर्चना की जाएगी, साथ ही भक्तगण माता का ध्यान कर व्रत रखेंगे, और मां भगवती को खुश करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
व्रत के दौरान भक्त केवल फलाहार का सेवन या फिर साबुतदाने की खिचड़ी, या जीरा आलू ही खाएंगे। इसके अलावा कुछ लोग कठिन व्रत रख माता को खुश करेंगे, लेकिन अधिकतर लोग सामान्य व्रत ही रखते है। इसमें दिन के समय में फल, आलू आदि खा लेते है, और शाम को आलू, पूरी, खीर आदि बनाकर माता रानी को भोग लगाकर तब खा लेते है, और कुछ लोग कठिन व्रत रखकर नौ दिनों तक पूरे दिन में भूखे रहते है, व रात को केवल फलों का ही सेवन करते है। हर कोई अपने श्रद्धा भाव से माता की आस्था करता है। 26 सितंबर से शुरु हुए शारदीय नवरात्र चार अक्टूबर तक चलेंगे। कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्याओं की पूजा कर व्रत खोलते है, तो कुछ अगले दिन नवमी को व्रत खोलते है। अपनी आस्था के अनुसार ही लोग इन दिनों पूजा करते है।
नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को सुपर भारत चैनल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं