रुड़की में श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट ने कांवड़ यात्रियों के लिए लगाए स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क जांच कर बांटी जा रही जरुरी स्वास्थ्य सामग्री
रुड़की। श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से कांवड़ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है, इन शिविरो में कांवड़ियों की निशुल्क जांच कर उन्हें जरुरी दवाओं के साथ सैनिटाइजर और मास्क दिया जा रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, वहीं कांवड़ यात्रियों की भारी आमद के बीच कोरोना का खतरा और भी बढ़ रहा है, जिसे देख फाउंडेशन की ओर से मास्क व सैनेटाइजर बांट सभी से अनुरोध किया गया कि वह मास्क का अनिवार्य रुप से प्रयोग करें, साथ ही कुछ भी खाने से पहले सैनिटाइजर का प्रयोग जरुर करें।
फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से लगाए गए शिविर में कांवडियों की शुगर, बीपी, ऑक्सीजन आदि की जांच की जा रही है। शिविर में जांच कराने पहुंचे कांवड़ियों को ठंडे जल के साथ ही फलों का वितरण भी फाउंडेशन की ओर से किया गया, वहीं भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर काली नदी पुलिस चेकपोस्ट पर शिविर लगाया गया, जिसमें कांवड़ियों को फल, पानी, जूस, नमकीन, बिस्कुट आदि चीजें वितरित की।
इसके अलावा चोटिल हो रखे यात्रियों का पुलिस जवानों द्वारा उपचार किया गया, कई यात्री ऐसे थे, जिनके पैरों पर चलके जख्म बने हुए थे, तो कई के पैरों में हल्की- फुल्की चोटें आ रखी थी। सभी का जवानों ने उचित उपचार किया।