रुड़की में राज्य कर की टीम ने दो कारोबारियों की दुकान व घर पर मारा औचक छापा
रुड़की। राज्य कर की टीम द्वारा दो कारोबारियों की दुकान व घर पर छापा मारा गया है, दरअसल एक कारोबारी द्वारा 2019 के बाद से बिना लाइसेंस की दुकान चलाई जा रही थी, वहीं दूसरी मेन बाजार स्थित पान मसाला के कारोबारी के सिटी गोल्डन प्रतिष्ठान की दुकान पर छापा पड़ा है। इन दोनों दुकानों के अलावा भी कई छोटी- मोटी दुकानों पर कर विभाग द्वारा छापा मारा गया है। दुकान ही नहीं बल्कि इनके घरों पर भी छापा मारा गया है।
कारोबारियों में मचा हड़कंप
एक व्यापारी बिना लाइसेंस की दुकान चला रहा था, तो वहीं दूसरे से दुकान के दस्तावेज मांगे गए तो, वह दिखा नहीं पाया जिसके चलते कर विभाग की टीम द्वारा दोनों दुकानों पर छापा मारने के साथ ही लाखों रुपये के सामान को जब्त किया गया है। दो दुकानों पर एकदम से छापेमारी की खबर सुन सभी व्यापारियों में हड़कंप के हालात उत्पन्न हो गए।
बिना लाइसेंस चलाई जा रही दुकानें
इस बीच बहुत से कारोबारियों ने तुरंत ही अपनी दुकान के शटर बंद कर दिए, व कुछ दुकानदार जिनकी दुकान देर से खुलती है, उन्होंने छापेमारी की खबर सुन दुकानें ही नहीं खोली। बिना लाइसेंस व दस्तावेजों के कई दुकानें चलाई जा रही है, कुछ एक दुकानों पर तो छापा मारा गया, लेकिन बहुत सी दुकानों के शटर बंद होने के कारण वह बच निकले।