आईआईटी रुड़की संस्थान में दो दिन नॉनवेज बनाने के विरोध में छात्रों ने किया बवाल, खाना छोड़कर धरने पर बैठे छात्र
रुड़की। आईआईटी रुड़की संस्थान में विभिन्न प्रदेशों के छात्र पढ़ने के लिए आते है, यहां पर हर तरह का खाना खाने वाले छात्र है। कोई छात्र वेज खाता है, तो कोई नॉनवेज ही पसंद करता है। सभी तरह के छात्रों के होने से आईआईटी रुड़की के एक हॉस्टल की मेस में दो दिन नॉनवेज बनाने का प्रावधान रखा गया। सप्ताह में दो दिन नॉनवेज बनाया जाएगा, इसका हॉस्टल में प्रावधान किया गया। आईआईटी रुड़की संस्थान में 12 होस्टल है, जिनमें से सिर्फ आजाद भवन हॉस्टल में नॉनवेज नहीं बनाया जाता था, लेकिन अब यहां पर भी कई छात्र नॉनवेज खाना पसंद कर रहे थे, जिसके चलते संस्थान का भी यही कहना है कि हॉस्टल में नॉनवेज और वेज दोनों प्रकार का खाना बनाया जाए, जिस छात्र को जो खाना है, वह खा सकता है।
इस पर जब संस्थान में नॉनवेज बनाया गया तो लगभग 50 छात्रों ने यहां पर बवाल मचाना शुरु कर दिया। इन्होंने अपना खाना छोड़कर धरना शुरु कर दिया, जिससे पूरे आईआईटी में बवाल मच गया। मामले की सूचना संस्थान को दी गई, जिसके बाद संस्थान द्वारा छात्रों को समझाया गया। फिलहाल छात्रों को समझाकर मामले को शांत कर दिया गया है।