कोलंबो। एशिया में 27 अगस्त से सबसे बड़े क्रिकेट एशिया कप का आयोजन किया गया है, एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा यह जानकारी दी गई है। एसीसी के अध्यक्ष जय शाह द्वारा ट्वीट के माध्यम से लिखा गया है कि सभी के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है।
27 अगस्त से एशिया कप खेला जाएगा, वहीं फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही एशिया कप 2022 की शुरुआत होगी।
27 अगस्त को पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच में होगा, वहीं 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। भारत पहला मैच 28 अगस्त को खेलेगा।
फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब पूरा हो चुका है, 27 अगस्त से सभी दर्शक मैच का आनंद ले सकते है।