कांवड़ यात्रा के बाद से अभी तक नहीं खोला गया भगवानपुर से सिडकुल, बहादराबाद जाने वाला बाईपास मार्ग
भगवानपुर। कांवड़ यात्रा जुलाई माह में संपन्न हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक भगवानपुर से सिडकुल, बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र से जाने वाले बाईपास मार्ग को खोला नहीं गया है, जिसे देख लोगों में गुस्से के भाव उत्पन्न हो रहे है। इस मामले का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी विरोध जताया है। दरअसल हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान बाईपास मार्ग को बंद कर दिया जाता है, वहीं इस बार की कांवड़ यात्रा पूरे दो साल बाद हुई, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ को देख इस मार्ग को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते ट्रक चालकों को हाइवे से आना पड़ता है।
अब कांवड़ यात्रा के संपन्न होने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा मार्ग को नहीं खोला जा रहा है, जिसे देख आरोप लगाए जा रहे है, कि टोल प्लाजा की मिलीभगत से यह मार्ग नहीं खोला जा रहा है, ताकि ट्रक चालक इस मार्ग की वजाय हाईवे से आए, और टोल का भुगतान करें, जबकि ट्रक चालक से लेकर अन्य तक इस मार्ग से आते- जाते थे, वहीं अब इसके बंद होने से चालकों को हाईवे से टोल चुकाते हुए जाना पड़ रहा है।
एसएसपी से भी लोगों द्वारा कई बार इस मार्ग को अब खुलवाने को लेकर बात की गई है, समाधान न मिलने पर अब एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है। इस मार्ग के बंद होने से चालकों को मजबूरी में हाईवे से होकर जाना पड़ रहा है।