बिज़नेस

त्योहारों से भरा है अगस्त का महीना, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने (दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोडक़र) कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस , रक्षाबंधन , जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी  समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहने वाले है। ऐसे में आप अपने सभी जरुरी काम को इसी माह में निपटा लें, क्योंकि अगले महीने बैंक बंद रहेंगे।

सभी राज्यों के लिए नियम अलग-अलग
आपको बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।

जानिए किन तारीखों पर किस राज्य में है बैंक बंद 

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *