हरिद्वार कोटावाली नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, तेज धारा में बही कार
हरिद्वार। जिले में अचानक से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पानी की तेज धारा में एक कार बह गई, पुलिस द्वारा कड़ी मश्क्कत के बाद क्रेन के माध्यम से कार को निकाला गया। कार में तीन यात्री सवार थे, तीनों सुरक्षित है। कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर ही भारी वाहनों को रोक दिया गया। दरअसल बदायूं जिले से तीन यात्री अपनी कार में सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे, जैसे ही इन यात्रियों की कार कोटावाली नदी के पास पहुंची, वैसे ही इन्होंने वहां पर अपनी कार रोक दी, और तीनों बाहर निकलकर इधर- उधक का नजारा देखने लग गए।
क्रेन के माध्यम से निकाली गई कार
इस दौरान तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, और कार पानी के बहाव के साथ ही बहने लग गई, तीनों युवक यह देख कुछ भी सोच- समझ नहीं पाए। तीनों सहम गए थे, यह तीनों भी पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, लेकिन इन्हें वहां से गुजर रहे कुछ कावड़ियों द्वारा बचा लिया गया। मामले की सूचना थाना मंडावली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से इनकी कार को बाहर निकाला। तीनों यात्री सुरक्षित है, लेकिन कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है।
नदी के जलस्तर पर रखी जा रही नजर
कोटावाली पिकेट पर भी पुलिस सतर्क हो गई है। एसओ श्यामपुर द्वारा बताया गया है कि नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है, साथ ही हाईवे अथार्टी का भी सहयोग लिया जा रहा है। यदि नदी का जलस्तर और बढ़ता है, तो तुरंत ही यातायात को बंद कर दिया जाएगा। सभी को सावधान व अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए है।