रुड़की में गोवंश संरक्षण स्कायड ने कटान के लिए ले जा रहे मवेशियों को बचाया, पुलिस को देख भागे गौ तस्कर
रुड़की। गौ तस्कर कटान के लिए मवेशियों को ले जा रहे थे, कि तभी गोवंश संरक्षण स्कायड की टीम ने उन्हें बचा लिया, स्कायड टीम को देख गौ तस्कर खेतों में घुसकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस द्वारा इन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्कायड के उप निरीक्षक समेत कांस्टेबल तक सहारनपुर रोड पर चेकिंग के लिए निकले थे, कि तभी उन्हें सूचना मिली की कुछ लोग सफरपुर में मवेशियों को कटान के लिए ले जा रहे है।
गोवंश संरक्षण टीम को सूचना मिलते ही टीम ने प्लेनिंग कर सलेमपुर के पास में ही घेरबंद कर गौ तस्करों की गाड़ी रोक दी। पुलिस को देख आरोपी खेतों में घुसकर फरार हो गए। टीम ने उन्हें पकड़ने की पूरी- पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल साबित हुए।
पुलिस टीम ने इन आरोपियों के वाहन से चार मवेशी और कटान के उपकरणों को बरामद किया है। बताया जा रहा है, कि मवेशियों को ले जाने में दो आरोपी शामिल थे, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है, और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। गौ तस्करी के मामले अभी भी कम नहीं हो रहे है।