भगवानपुर में तीन महीने से बंद पड़ा आधार कार्ड बनाने का कार्य हुआ शुरु, लोगों में दिखी खुशी
भगवानपुर। आधार कार्ड हम सभी के लिए कितना उपयोगी है, इसका अंदाजा हम अच्छे से लगा सकते है। आज हर जगह पर पहले आधार कार्ड को ही देखा जाता है, वहीं भगवानपुर क्षेत्र में लगभग तीन महीने से आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप पड़ा था। बहुत से लोगों को अपने आधार कार्ड ठीक करवाने थे, तो कुछ लोगों को अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने थे, इस बीच अब आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रखी थी।
हर जगह पर पहले आधार कार्ड को ही देखा जाता है, वहीं आधार के न होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अब आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरु हो गया है, जिससे लोगों में बहुत खुशी देखी गई। आधार कार्ड बनाने आए लोगों का कहना है कि बिना आधार कार्ड के उनके कई आवश्यक कार्य बाधित हो रखे थे।
तीन महीने से लोग बहुत परेशान चल रहे थे, लेकिन अब फिर से आधार कार्ड बनने लग गए है, जिससे लोग अब अपने अटके कार्यों को जल्द ही पूरा कर सकते है।
बीडीओ डॉ. कुंदन द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड बनाने का कार्य बीच में रुक रखा था, लेकिन अब फिर से आधार कार्ड बनना शुरु हो गया है, यदि अब इसमें किसी प्रकार की समस्या आती है, तो लोग इस बारे में उन्हें अवगत कराए।