रुड़की में जल संस्थान के पंप हाउस का चोरों ने ताला तोड़कर की हजारों रुपये की चोरी
रुड़की। जल संस्थान के पंप हाउस पर चोरों ने हाथ साफ किया है, यहां पर चोरों ने ताला तोड़कर सारा सामान चुरा लिया। ठेकेदार द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने के अलावा संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। सरकारी संस्थानों से लेकर आजमन के घरों के ताले भी धड़ाधड़ टूट रहे हैं। गंगनहर कोतवाली को चमन लाल निवासी सुनहरा ने तहरीर देकर बताया कि वह पेयजल संस्थान के ठेकेदार है। बीती रात यादवपुरी रामनगर पंप नंबर 1 का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी किया है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
चोरी हुए सामान में गैस कटर, ऑक्सीजन घड़ी, पाइप जोड़ने की मशीन व अन्य सामान शामिल था, जिसकी कीमत करीब 25 हजार के आसपास है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पंप हाउस से सामान चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि कुल कितने चोरों ने ताला तोड़कर डाका डाला है। पुलिस द्वारा लगातार मामले की जांच की जा रही है, साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी आरोपियों की पहचान की जा रही है। अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।