हरिद्वार। श्रावण मास का चौथा सोमवार आज है, इसी के साथ धर्मनगरी हरिद्वार के शिव मंदिरों में सुबह से ही भोलेनाथ की जय- जयकारों की गूंज उठ रही है। तमाम शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी- लंबी लाइनें दर्शनों के लिए उमड़ रखी है। सुबह चार बजे से ही मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए है, महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चे सभी भोलेनाथ को जलाभिषेक करा रहे है।
हरिद्वार के तमाम मंदिर भोलेनाथ की जयकारों से गूंज रहे है, मंदिरों में सावन माह के चौथे सोमवार के अवसर पर विशेष सजावट की गई है। मंदिर के प्रमुख द्वारों पर फूलों की लडियां लगाई गई है। रंग- बिरंगी फूलों से मंदिरों में सजावट की गई है। भक्तों का तांता सुबह से लगा हुआ है। हरिद्वार के तमाम शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रखी है, वहीं भक्तों के लिए प्रसाद के तौर पर खीर भी बनाई गई है।
भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद खीर का प्रसाद ले रहे है। भक्तों को धूप व बारिश से बचाने के लिए मंदिरों में इंतजाम किए गए है। प्रमुख गेट से अंदर तक ऊपर से पूरे मंदिर को ढका गया है, जिससे बारिश से भी बचाव होगा, और धूप से भी।