महिला क्रिकेट सेमीफाइनल का मैच भारत और इंग्लैंड के बीच जारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 165 रनों का लक्ष्य
राष्ट्रमंडल खेलों का दौर शुरु है, जिसके चलते आज महिला क्रिकेट टीम भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जा रहा है। मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। खेल के चलते दीप्ती शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने डंकली को 19 रनों पर ही वापसी का रास्ता दिखा दिया है। मैच में 165 रनों से जीत हासिल करने के उद्देश्य से इंग्लैंड लगातार जोर लगा रही है, लेकिन टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया है।
इंग्लैंड का स्कोर अभी 28 रनों का है, जिसके साथ ही एक विकेट भी जा चुका है। टीम इंडिया ने पांच विकेट गवाने पर 20 ओवर में 164 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। मैच की ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 गेदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। स्मृति के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, साथ ही सात चौके भी धरे। इनके बाद दीप्ति शर्मा ने 20 गेदों पर 22 रन बनाए, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 20 गेदों पर 20 ही रन बनाए। मैच बहुत ही शानदार तरीके से चल रहा है। राष्ट्रमंडल खेलों का दर्शक काफी लुप्त उठा रहे है।