रुड़की में प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ एक कॉलोनिवासियों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला
रुड़की। प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ एक कॉलोनिवासियों द्वारा मोर्चा खोला गया है, दरअसल मामला सिविल लाइंस कोतवाली में शाकुंभरी एंक्लेव कॉलोनी का है, यहां पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा अपनी जमीन के लिए आगे वाली कॉलोनियों से रास्ता निकाला जा रहा है, जिस पर कॉलोनी वासियों ने आपंति जताई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कॉलोनी चारों तरफ से बंद है, इसके पीछे की जो जमीन है, उसके लिए प्रापर्टी डीलर कॉलोनी के अंदर से रास्ता निकाल रहे है।
अब कॉलोनी के अंदर से रास्ता निकालने पर कॉलोनी वासियों का कहना है कि ऐसा करने से कॉलोनी में जान- माल का खतरा है, जिसके चलते वह किसी भी कीमत पर कॉलोनी के अंदर से रास्ता नहीं निकालने देंगे। कॉलोनी वासियों द्वारा पुलिस को इस पूरे मामले में शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
कॉलोनी की दीवार तोड़कर प्रापर्टी डीलर रास्ता निकालने चाहते है, इस पर कॉलोनी वासियों का कहना है कि यहां पर जमीनी दाम हाई होने के कारण प्रापर्टी डीलर इसका फायदा उठाना चाहते है। जान- माल के खतरे को देखते हुए जब कॉलोनी के लोगों ने रास्ता देने से मना कर दिया तो इस पर प्रापर्टी डीलरों के साथ मौजूद लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस मामले की भी कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से शिकायत की है, कि किस तरह सरेआम उन्हें मारने की धमकी दी गई है। लोगों ने पुलिस से जल्द ही उचित कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह है कि क्या कॉलोनी के अंदर से प्रापर्टी डीलर रास्ता निकाल पाते है, या नहीं।