भगवानपुर। ड्रग विभाग की संयुक्त टीम व देहरादून की एसटीएफ टीम द्वारा भगवानपुर के सिसौना गांव में स्थित एक दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाई जाती है, जिसके चलते ड्रग विभाग की टीम ने दवाइयों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। अब जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक फैक्ट्री को सील किया गया है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
दरअसल सिसौना गांव में मौजूद एक फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी, इस दौरान फैक्ट्री में आने- जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए थे। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों से टीम ने पूरी जानकारी ली, हालांकि कर्मचारी कुछ अधिक जानकारी नहीं दे पाए।
ड्रग निरीक्षक मानवेंद्र राणा द्वारा बताया गया कि नकली दवाइयों के शक के दायरे पर दवा के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है, रिपोर्ट आने के बाद अब उसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
यदि सैंपल में थोड़ी सी भी गड़बड़ी देखी गई तो पूरे मामले में केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट आने तक फैक्ट्री बंद ही रहेगी। दवा से संबंधित कुछ दस्तावेजों को भी अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में एंटीबाइटिक दवाइयां बनाई जा रही थी।