चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया है, इस दौरान उन्होंने कैंप कार्यालय में पौधारोपण भी किया। सीएम ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, सीएम धामी की पत्नी गीता धामी, जिलाध्यक्ष भाजपा दीप पाठक व चंपावत के लोग मौजूद रहे।
चंपावत में सीएम कैंप कार्यालय खुलने के बाद सीएम धामी ने कहा कि चंपावत व उसके आसपास की जनता की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। चंपावत में सीएम ने कैंप कार्यालय के उद्घाटन के बाद तिरंगा लहराते हुए चंपावत में मायावती आश्रम परिसर में मार्च किया।