फिलीपींस में किए गए तेज भूकंप के झटके महसूस, 7.0 मापी गई तीव्रता
फिलीपींस में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी गई। भूकंप के झटके तेज तो थे, लेकिन फिलहाल यहां पर किसी प्रकार के जन- धन की हानि होने की सूचना नहीं मिली है। फिलीपींस के ज्वालामुखी व भूकंप विज्ञान के संस्थान ने बताया कि अब्रा प्रांत के किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से लगभग 25 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था।
भूकंप का केंद्र गहराई में होने के कारण किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई, हालांकि कई इमारतों व मकानों में भूकंप के तेज झटकों के कारण दरारें पड़ गई है, लेकिन औऱ कोई क्षति नहीं हुई है। फिलीपींस भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है। देश में 1990 में 7.7 तीव्रता के साथ भूकंप आया था, जिसमें लगभग 2,000 लोगों की मौत हुई थी।
फिलीपींस को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, जिससे यहां लगभग भूकंप आते ही रहते है। भूकंप से काफी हानि भी यहां पर देखी जाती है, लेकिन आज के भूकंप से गरीमियत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ।