रुड़की

साइबर ठगों ने ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर रुड़की के एक युवक से की हजारों रुपये की ठगी

रुड़की। साइबर ठगी के मामले आए दिन बढ़ रहे है, हर दिन कोई न कोई साइबर ठगों का शिकार बन रहा है, इस बीच अब रुड़की का एक युवक भी साइबर ठगों की चपेट में आया है। दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बीटीगंज निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कपड़ो की दुकान है। बीते दो दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक स्कूटी देखी, उसे वह पसंद आई।

उक्त व्यक्ति को स्कूटी की जरुरत थी, तो उसने वह स्कूटी लेने की सोच ली। युवक ने दिए गए नंबर पर कॉल की, और स्कूटी की खरीद करने की बात की। स्कूटी बेचने की बात करने वाले ने खुद को सैन्यकर्मी बताया, और स्कूटी की सेल करने लग गया। उस व्यक्ति ने खरीद करने वाले युवक को स्कूटी की कीमत 25 हजार बताई। दोनों के बीच 25 हजार में सौदा हो गया था।

उक्त व्यक्ति ने खरीद करने वाले युवक को अपना पैनकार्ड और आधारकार्ड व्हाट्सएप भी किया, इसके बाद उसने खरीद करने वाले युवक को एडवांस ही पैसे जमा करने को कहा, और कहा कि 24 घंटे के अंदर- अंदर स्कूटी आपको मिल जाएगी। युवक ने 25 हजार रुपये जमा करा दिए, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी जब स्कूटी नहीं आई तो युवक ने काफी देर और इंतजार किया।

देखते ही देखते काफी समय हो गया, अब युवक ने उस नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह नंबर बंद आया, जिसके बाद युवक तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचा, और मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी, और उचित कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *