हरिद्वार। जिला अस्पताल में एक सर्जन का अस्पताल प्रशासन ने वेतन रोक दिया है, इसके बाद से अस्पताल में सर्जन अलर्ट हो चुके है। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चंदन कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि तीन महीने पहले देहरादून के विकासनगर से सर्जन डॉ. उदय शंकर बलूनी का तबादला जिला अस्पताल हरिद्वार में हुआ था, लेकिन सर्जन ने इसके बाद से जिला अस्पताल में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई, जिसको देख अस्पताल प्रशासन द्वारा सर्जन डॉ. उदय शंकर बलूनी का तीन महीने के वेतन को रोक दिया गया है।
सर्जन के वेतन रुकने के बाद जिला अस्पताल के सभी सर्जन से लेकर स्टॉफ तक अलर्ट हो गए है। सर्जन की तीन महीने की अनुपस्थित को देख अब डीजी हेल्थ डॉ. शैलेजा भट्ट ने सर्जन डॉ. उदय शंकर बलूनी की अनुपस्थिति पर जिला अस्पताल से जवाब मांगा है, लेकिन इस पर भी अब संक्षय लगा हुआ है।
डॉ. चंदन कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया है कि अस्पताल में वरिष्ठ सहायक नहीं है, जिसके कारण सर्जन की आख्या तैयार नहीं हो पाई है। अब सहायक के न होने के कारण अस्पताल प्रशासन ही सर्जन डॉ. उदय शंकर बलूनी की सारी जानकारी तैयार कर भेजेगा।