देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरा मामला
देहरादून। रानीपोखरी क्षेत्र से आज सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की चाकू से हत्या कर दी। मृतक में व्यक्ति की पत्नी, मां, और तीन बेटियां शामिल है। आरोपी व्यक्ति ने अपने ही मुंह से अपना जुर्म कुबुल किया है, कि हां उसी ने अपनी तीनों बेटियों के साथ ही पत्नी और मां की भी हत्या कर दी। दरअसल रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में उक्त व्यक्ति का अपना मकान है, यह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के थाना के अन्तर्गत जिला बांदा का रहने वाला है।
सुबह पूजा- पाठ कर किया हत्याकांड
अपनी पत्नी और तीनों बेटी व मां के साथ यह देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में रहता है। इस आरोपी व्यक्ति की मां दिमागी तौर से अस्वस्थ थी, व एक बेटी भी दिव्यांग थी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति का मुख्य व्यवसाय पूजा- पाठ ही था। वह अपनी भक्ति में ही लीन रहता था। आज भी परिजनों को मौत के घाट उतारने से पहले उसने पूजा- पाठ किया, और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।
रसोई के चाकू से किया सभी का कत्ल
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है, कि व्यक्ति ने अपने परिवार वालों की हत्या क्यों कि भले ही उसने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है, लेकिन हत्या की वारदात का सच अभी सामने नहीं आया है। परिजनों को मारने में व्यक्ति ने रसोई चाकू का इस्तेमाल किया है। रसोई के चाकू से उसने पांचों परिजनों को मौत के घाट उतारा है। पूरे मामले से आसपास हड़कंप मचा हुआ है।
आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही हत्याकांड की वजह पूछी जा रही है, लेकिन अभी व्यक्ति ने इस मामले में कुछ भी नहीं बताया है। आरोपी व्यक्ति ने अपने ही परिजनों के साथ खूनी तांडव खेला है। एक- एक करके उसने पांचों को मौत के घाट उतारा है।