हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लंबी माथापच्ची के बाद बीजेपी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, बीजेपी पार्टी इससे पहले हुए जिला पंचायत चुनाव में अपना भगवा बुलंद नहीं कर पाई है, जिसके चलते इस बार के चुनाव में पार्टी के सामने जीत हासिल करना एक चुनौती बना हुआ है, साथ ही पार्टी की प्रतिष्ठा की बात भी पंचायत चुनाव में आ गई है। अब यह देखना रोचक होगा, कि क्या इस बार के पंचायत चुनाव में बीजेपी अपना भगवा बुलंद कर पाती है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बीजेपी ने काफी लंबी माथापच्ची के बाद की है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिलों से प्राप्त हुए पैनल पर विचार विमर्श कर नाम फाइनल किए है। प्रत्य़ाशियों के नामों का चयन जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तीनों मंत्री प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के बाद सीएम धामी के साथ चर्चा करने सीएम आवास पहुंचे, यहां पर देर रात तक मंथन किया गया, जिसके बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने देर रात को प्रत्याशियों की सूची जारी की।
प्रत्याशियों के नाम की सूची निम्न प्रकार से है-
जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशी
गढ़ अमित कुमार सैनी
हजाराग्रंट सर्वजी कौर
औरंगाबाद बिमलेश चौहान
सलेमपुर महदूद- 1 मंजू देवी
सलेमपुर महदूद – 2 मनाक्षी चौहान
भगतनपुर आबिदपुर-1 अरविन्द कुमार
बोडाहेडी प्रताप सिंह
आदर्श टिहरी नगर कुसुम देवी
बाणगंगा परविन्द्र कौर
पदार्था उर्फ धनपुरा-2 दिलीप कुमार
बहादरपुर जटट सोहनवीर पाल
जमालपुर कला अमित चौहान
गैण्डीखाता बृजमोहन पोखरियाल
मजाहिदपुर सतीवाला निक्की देवी
अलावलपुर मनोज
सिकरौढा मंजू सैनी
चौली शहाबुद्दीनपुर राजेश सैनी
सिरचंदी सीमा परवीन
मानकपुर आदमपुर राजेंद्र सिंह उर्फ किरन सिंह
बालेकी युसुफपुर कुमारी मनीषा
दरियापुर दयालपुर पिंकी देवी
बढ़ेडी राजपुतान प्रिया सैनी
किशनपुर जमालपुर संजय कुमारी
सफरपुर रिक्त
नगला कुबड़ा मीना
मेहवर्ड खुर्द बृजेश सैनी
भगेड़ी महावतपुर महक
भारपुर निर्भय सैनी
जौरासी जबर्दस्तपुर बंदना राणा
भगवानपुर चंदनपुर संजीता
टांडा भनेड़ा प्रदीप कुमार सैनी
कोटवाल आलमपुर जितेंद्र कुमार
टिकोला कला अविनाश शर्मा
कल्याणपुर संजीव चौधरी
लिब्बरहैड़ी अमीलाल वाल्मीकि
मुंडलाना आशु
भिक्कमपुर जीतपुर ऋषिपाल कश्यप
निरंजनपुर विजय गुप्ता
एथल बुजुर्ग संजना
खंडजा कुतुबपुर आशु देवी
ढाढीके ढाणा अंशुल चौधरी
हबीबपुर कुरड़ी मंजू देवी
प्रहलाद पुर मनोज कुमार
चंद्रपुरी बांगर सरिता सैनी