मणिपुर के नोनी जिले में हुआ भीषण भूस्खलन, रेलवे साइट के मलवे में फंसे कई लोग
मणिपुर। मानसूनी सीजन शुरु हो गया है, बारिश होने से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं दूसरी ओर भीषण बारिश का कहर भी देखने को मिला है। इसी कड़ी में मणिपुर के नोनी जिले में बीते दिन भीषण भूस्खलन हुआ है, इस भूस्खलन में कई लोग मलबे में दब गए है, तो वहीं कई लोगों की जान जा चुकी है। नोनी जिले में भूस्खलन के कारण निर्माणाधीन रेलवे साइट के मलबे में कई जानें फंसी हुई है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है।
13 जवानों व 5 स्थानीय लोगों को बचाया जा चुका
एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य किया जा रहा है, वहीं अब तक सेना के 13 जवानों व 5 स्थानीय लोगों को बचाया जा चुका है, और 9 जवानों के साथ ही एक राज्य के नागरिक का शव भी बरामद किया गया है। लापता हो रखे नागरिक व सेना के जवानों की टीम द्वारा तलाश जारी है। डीजीपी पी डूंगल द्वारा बताया गया कि अब तक 23 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिसमें से 14 लोगों की जान जा चुकी है।
60 लोगों के फंसे होने का अनुमान
जान गवाने वालों में सेना के जवान व स्थानीय नागरिक मौजूद है। राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। हालांकि मलवे में अभी और कितनी जानें फंसी हुई है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन संदेह के अनुसार ग्रामीणों व मजदूर समेत आर्मी और रेलवे के कुल 60 लोगों के फंसे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने दिया संभव सहायता देने का आश्वासन
एनडीआरएफ की टीम के साथ ग्रामीणों से लेकर रेलवे की टीम द्वारा तलाश में अपना योगदान दिया जा रहा है, वहीं बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम एन बिरेन से मणिपुर में हुए भूस्खलन का जायजा लिया, और सरकार की ओर से संभव सहायता देने को कहा है।