सुल्तानपुर के डिहवा में दो समुदाय के बीच हुई मारपीट, अधेड़ ने युवक के पेट में घुसाई कैंची, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर। कोतवाली नगर के डिहवा मोहल्ले में एक ही समुदाय के दो लोगो में मारपीट हो गई, मारपीट में एक युवक ने दूसरे युवक के पेट पर कैंची से वार कर दिया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल कोतवाली नगर के डिहवा नबीपुर निवासी पप्पू की चाय- पानी की दुकान है, वहीं उसके बगल में ही दूसरे युवक अजय की समोसे की दुकान है। अजय पप्पू की दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए गया, कि तभी दोनों में किसी बात को लेकर बहेश हो गई। बहेश इतनी बढ़ गई कि अजय ने पप्पू पर ईंट से हमला कर दिया, वहीं पप्पू ने भी अपने बचाव में उसके हाथ लगी कैंची से अजय पर वार कर दिया।
अजय को आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है, लेकिन ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा। कैंची का प्रहार ज्यादा तेज नहीं था, यदि प्रहार तेज होता तो अजय की जान भी जा सकती थी, वहीं पप्पू को भी अजय द्वारा मारी गई ईंट से चोट आई है।